Kab Aayega Monsoon: गर्मी से झुलसते उत्तर भारत के लोगों को जल्द ही इससे निजात मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. वहीं बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 5 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मी से बेहाल हैं लोग

उत्तर-पश्चिम भारत में करीब एक सप्ताह तक लू के प्रकोप के बाद शुक्रवार को तापमान में गिरावट देखी गई, लेकिन क्षेत्र में मॉनसून की स्थिति बेहतर नहीं होने से उच्च आर्द्रता (high humidity) के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में शुक्रवार से ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होना शुरू हो गयी. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

जुलाई में जून जैसी गर्मी

दिल्ली में जुलाई के महीने में अब तक लोगों को 4 दिन लू के प्रकोप का सामना करना पड़ा है. इन चार दिनों में 1 जुलाई को अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, 2 जुलाई को उच्चतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा, 7 जुलाई को जब पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और 8 जुलाई को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही राजधानी के लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ा. वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि नोएडा में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में अच्छी बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है. कोटा, जयपुर उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना के साथ ही राज्य के अधिकांश जगहों पर शनिवार को बारिश होने की पूरी उम्मीद है. मॉनसून से पहले राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी और उमस का कहर जारी रहा. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस और चुरू में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं, जबकि राज्य के कुछ अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति रही. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान आगरा में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली और झांसी संभाग में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के लिए भी राहत की खबर

भले ही मॉनसून अब तक उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय नहीं हुआ हो, लेकिन तमिलनाडु और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों इसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है. केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकांश जगहों के अलावा तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (low pressure area) बनने से अगले 5 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश बारिश होने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.