Monsoon: गर्मी और बारिश की कमी से परेशान लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. मॉनसून के 8 जुलाई से लौटने की उम्मीद जताई गई है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने रविवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून एक विराम के बाद एक बार फिर एक्टिव फेज में जाने के लिये तैयार है और पूर्वानुमान मॉडल के संकेत दर्शाते हैं कि 8 जुलाई से बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होंगी. उन्होंने कहा कि मॉडल्स में बंगाल की खाड़ी में मौसम तंत्र बनने का संकेत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉनसून के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार

करीब तीन दशकों से दक्षिण पश्चिम मॉनसून पर रिसर्च कर रहे राजीवन ने ट्वीट किया कि “मानसून अपडेट : भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मॉडल 8 जुलाई से दक्षिण, पश्चिम तटीय और पूर्व मध्य भारत में बारिश संबंधी गतिविधियों की वापसी, वृद्धि का संकेत देते हैं. मॉडल 12 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौसम तंत्र बनने और उसके बाद सक्रिय मानसून चरण के शुरुआती संकेत भी दे रहे हैं.” जून के शुरुआती ढाई हफ्तों में बारिश के अच्छे दौर के बाद 19 जून से दक्षिण पश्चिम मॉनसून आगे नहीं बढ़ा है. दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में अब तक मॉनसून नहीं पहुंचा है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.