मानसून का मौसम में लगातार हो रही बारिश देश के तमाम हिस्‍सों में आफत बन गई है. इसके कारण दिल्‍ली समेत कई जगहों पर बाढ़ के हालात हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के बाद पूरा गांव लैंडस्‍लाइड की चपेट में आ गया, जिसके चलते लोगों की तमाम लोगों की जान चली गई. लद्दाख के कारगिल में बादल फटने से शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. आवागमन के रास्‍ते अवरुद्ध हैं. मुंबई में जगह-जगह जलभराव की स्थिति है. दिल्‍ली में एक बार फिर से यमुना का जलस्‍तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, वहीं उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में भी गंगा-यमुना का जलस्‍तर तेजी से बढ़ रहा है. आइए आपको वीडियो के जरिए दिखाते हैं देख के तमाम हिस्‍सों का हाल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लद्दाख के कारगिल में बादल फटने से शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

 

 महाराष्‍ट्र के यवतमाल में हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया. तमाम लोगों के घरों में पानी घुस गया. वहीं रायगढ़ में खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्‍खलन की घटना के बाद NDRF की टीम का बचाव कार्य अब भी जारी है.

 

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर कल रात एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर पंहुच गया है. बाढ़ प्रभावित लोग सिग्नेचर ब्रिज के पास राहत शिविर में शरण ले रहे हैं.

 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में वांगतू के पास भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद हो गया. वहीं उत्‍तराखंड में मलबा गिरने से यमुनोत्री, बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी और नैनीताल में  अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

 इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्‍तर में बढ़ोतरी हुई है, इसके कारण वहां भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं यूपी के आगरा-मथुरा में पहले ही यमुना अपने किनारों को तोड़ते हुुए तमाम इलाकों में प्रवेश कर चुकी हैं.  

राजस्‍थान के जोधपुर में भी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्‍न हो गए. तमाम इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और कई दोपहिया वाहन पानी के साथ बह गए.