हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. स्थानीय भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि इसने 70 साल पहले जब से बारिश को रिकॉर्ड किया जाने लगा था, तब से ऐसी बारिश कभी नहीं हुई. भारतीय मौसम विभाग ने अपने बयान में कहा कि राज्य में एक दिन में 102.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो औसतन बारिश से 1065 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई. यह 24 घंटों में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा बारिश 14 अगस्त 2011 को 74 मिलीमीटर मापी गई थी. विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में राज्यभर में मॉनसून की स्थिति काफी बिगड़ गई है. सभी जिलों में ज्यादा बारिश हुई है. अब तक सबसे ज्यादा बारिश राज्य के बिलासपुर जिले में हुई है. यहां अबतक 252 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 2586 प्रतिशत ज्यादा है.

सोलन जिले में 114.2 मिलीमीटर (1,090 प्रतिशत), शिमला 104.8 मिलीमीटर (2,039 प्रतिशत), हमीरपुर 134.7 मिलीमीटर (1,234 प्रतिशत), कांगड़ा 79 मिलीमीटर (204 प्रतिशत), ऊना 147.7 मिलीमीटर (2,138 प्रतिशत), कुल्लू 85.9 मिलीमीटर (1,767 प्रतिशत) और किन्नौर जिले में 25.2 मिलीमीटर (1,160 प्रतिशत) बारिश दर्ज की गई.

(पीटीआई)

ऐसा कहा गया कि कुछ जगहों पर भारी और कहीं बहुत भारी बारिश हुई है. खासकर बिलासपुर, शिमला और सिरमौर जिले में ये स्थिति देखने को मिली. बिलासपुर जिले में पहाड़ी नैना देवी मंदिर में 360 मिलीमीटर बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है. राज्य की राजधानी में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए और सड़कें बंद हो गईं. यहां तक कि लाहौल और स्पीति जिलों में राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों पर एक या दो स्थानों पर बर्फबारी भी हुई. आईएमडी ने कहा कि केलांग ने 3 सेमी बर्फबारी की सूचना है.