समूचे उत्‍तर भारत में बारिश से गर्मी में राहत मिली है. दिल्‍ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में 23 मई को बारिश हुई थी. उधर, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश से तापमान में कमी आई, जिससे यहां आए हजारों पर्यटकों के बीच खुशी का माहौल है. मौसम विभाग का कहना है कि अनुमान है कि मॉनसून 2 दिन में बंगाल की खाड़ी, अंडमान-निकोबार में हिट करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है वजह

मौसम विभाग ने कहा कि मौसमी बारिश तेजी नहीं पकड़ पा रही है, इससे उम्‍मीद है कि मॉनसून 2 दिन पहले ही आ जाए. मौसूम विभाग ने पूर्वोत्‍तर में भारी बारिश के आसार जताए हैं. अफगानिस्‍तान पर पश्चिमी विक्षोभ का असर भारत में भी पड़ेगा. 24 और 25 मई को तेज बारिश होने की संभावना है.

शिमला में न्‍यूनतम तापमान 12 डिग्री तक लुढ़का

उत्तरी मैदानी इलाकों से चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचने के लिए यहां के हिल स्टेशनों पर अभी पर्यटकों की काफी भीड़ है और शुक्रवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आने से यहां लोगों को और सुकून मिला है. शिमला का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो गुरुवार के मुकाबले पांच डिग्री कम रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

25 को भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने शनिवार तक गरज के साथ और ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. शिमला और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. एक मौसम विशेषज्ञ ने बताया, "पूरे राज्य में बारिश हुई जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है."

डलहौजी में तापमान 10.9 डिग्री पर आया

किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मनाली में यह 7.6 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 16 डिग्री सेल्सियस और डलहौजी में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

NCR में भी बारिश

दिल्‍ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हुई बारिश ने पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई है. मौसम विभाग ने शनिवार तक दोनों राज्यों के कई इलाकों में हल्की से लेकर सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है. चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश होती रही.