पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में तेज गर्मी. ऐसा है मौसम का हाल. इस बीच Monsoon 2021 को लेकर अनुमान जारी हुआ है. मॉनसून पर स्काईमेट का पूर्वानुमान है कि इस साल भी सामान्य मॉनसून रहेगा. जून से सितंबर के बीच 103% बारिश का अनुमान है. देश के ज्यादातर हिस्से में सामान्य मॉनसून की संभावना है. जुलाई, अगस्त में ज्यादा बारिश होगी. सितंबर में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Skymet का पूर्वानुमान

बारिश        संभावना

सामान्य        60%

सामान्य से कम    15%

सामान्य से ज्यादा    15%

अत्यधिक बारिश    10%

मॉनसून सीजन में कब कितनी बारिश

- जून में औसत का 106% बारिश संभव

- जून में सामान्य बारिश की संभावना 70%

- जुलाई में औसत का 97% बारिश संभव

- जुलाई में सामान्य बारिश की संभावना 75%

- अगस्त में औसत का 99% बारिश का अनुमान

- सितंबर में 116% बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबि‍क दिल्ली में 3 दिन तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के साथ ही मौसम भी अपने तेवर बदल रहा है. यहां अप्रैल के तेज गर्मी वाले महीने में पिछले 24 घंटे से तेज हवाएं और बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. राजस्थान (Rajasthan News) में गर्मी दो दिन तक और सता सकती है.

हिमाचल में मौसम विभाग (weather department) के पूर्वानुमान अनुसार सोमवार को लाहुल-स्पीति (Lahul Spiti) और मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात (Snowfall) हुआ है. वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान भी आया.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नम हवाएं आ रही हैं. इसके चलते कई स्थनों पर बारिश तो कई जगह धूप देखने को मिल रही है. अनुमान है कि मौसम में ये परिवर्तन 14 अप्रैल तक बरकरार रहेगा. फिर मौसम में एक बार फिर तेज गर्मी महसूस की जाएगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें