Delhi rains in September: देश के कई हिस्‍सों में सितंबर महीने में मूसलाधार बारिश (Heavy rainfall) हो रही है. गुजरात, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्‍ली-एनसीआर, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ समेत कई राज्‍यों में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. राजधानी दिल्‍ली में जिस तरह की बारिश सितंबर में हो रही है, उससे लगता है कि इस बार रिकॉर्ड बन सकता है. प्राइवेट वेदर एजेंसी स्‍माईमेट का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बारिश की गतिविधि के मामले में सितंबर का महीना अब तक अच्छा रहा है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक दिल्‍ली में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्‍ली में सितंबर में बारिश का नया रिकॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍काईमेट का कहना है कि इस समय लो प्रेशर का क्षेत्र मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. सिस्टम के आगे बढ़ने की उम्मीद है और इसके चलते दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कुछ अच्छी बारिश की संभावना है. राजधानी दिल्‍ली में भारी बारिश की संभावना है. स्‍काईमेट के मुताबिक, सितंबर महीने के दौरान, अब तक यानी 1 से 14 तारीख के बीच दिल्ली में 129.8 मिमी के मासिक औसत के मुकाबले 394 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

इसके अलावा, अगर सितंबर में अब तक की सबसे अधिक बारिश की बात करें, तो यह 417 मिमी है, जो वर्ष 1944 में देखी गई थी. अभी इस महीने में आखिरी 15 दिन बचे हुए है. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली सबसे अधिक बारिश के आंकड़े को भी पार कर सकती है और अब तक का सबसे बारिश वाला सितंबर बन सकता है. अगर बारिश अच्छी रही तो आने वाले समय में ही दिल्ली इस आंकड़े को पार कर सकती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अगले 24 घंटे में कहां बारिश का अनुमान 

वेदर एजेंसी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्‍की से भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, झारखंड के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.  गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश का अनुमान है.