दिल्‍ली-NCR में यमुना का पानी लगातार खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नदी में पानी कुछ कम हुआ है, लेकिन अब भी यह खतरे के निशान से ऊपर है. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने नया अलर्ट जारी कर दिया है. उसका कहना है कि आनेवाले 7 दिनों तक दिल्ली में  हल्की बारिश बनी रहेगी. रविवार और सोमवार को तेज बारिश हो सकती है. इस खबर से अफसर और परेशान हैं कि बारिश से यमुना और उफना सकती है. रेलवे ने ऐहतियातन लोहा पुल पर ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया था. इससे कई ट्रेनें डाइवर्ट करनी पड़ी थीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी में गुरुवार से ही इलाकों बारिश शुरू हो गई है. साउथ और नॉर्थ दिल्ली में ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड हुई. सुबह 5.30 बजे सफदरजंग का तापमान 27.0 डिग्री और पालम का 17.2 डिग्री दर्ज किया गया है. सफदरजंग में 5.30 बजे तक 0.2MM बारिश रिकॉर्ड हुई है.

यमुना खतरे के निशान से नीचे

यमुना नदी का जलस्‍तर 204.78 मीटर पर बना हुआ है. एकबार पानी बढ़कर 206.60 मीटर तक पहुंच गया था लेकिन बाद में यह नीचे आ गया. आशंका थी कि यह स्तर 207 मीटर पर चला जाएगा. लेकिन पानी कम हो गया और अफसरों ने राहत की सांस ली. फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि पानी कम हो रहा है, लेकिन स्थिति गंभीर है और हम इस पर नजर बनाए हुए हैं.

क्‍यों उफनाई यमुना

उत्तर भारत में बारिश होने व हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना में पानी बढ़ गया. 

यूपी में भी होगी बारिश

उत्‍तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है. बारिश से तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की फुहारों का सिलसिला 4 से 5 दिन तक जारी रहेगा. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार क्षेत्र में बने निम्न दबाव के कारण बारिश होने के आसार की स्थिति लगातार बनी हुई है. आज भी पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश की संभावना है.