मॉनसून (Monsoon) के चलते देश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में देश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट (rainfall) जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, कर्नाटक से लेकर लक्षद्वीप-मालदीव के ऊपर हवा का एक दबाव बन रहा है. इस के असर के चलते अगले 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी भारत में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ लगातार बारिश होते रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग की मानें तो 29-30  जून के दौरान पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में और अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्‍थानों पर भारी वर्षा के साथ बड़े पैमाने पर वर्षा होने का अनुमान है.

 

अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिणी राज्यों में तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में भारी वर्षा हो सकती है जबकि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मध्य भारत में भी ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी.

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के टूंडला, फिरोजाबाद और मैनपुरी समेत राजस्थान के डीग में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने अनुमान जारी किया है.

रिकॉर्ड बारिश

स्काईमेट के मुताबिक, 1 जून से लेकर 27 जून के बीच मध्य भारत में सामान्य से 40 फीसदी से ज्यादा, उत्तर भारत में सामान्य से 11 फीसदी से अधिक, पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 18 फीसदी से ज्यादा और दक्षिण भारत में सामान्य से 4 फीसदी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

तापमान में गिरावट

बारिश के चलते देश के कई इलाकों में तामपान में गिरावट देखने को मिली है. जिन इलाकों में बारिश कम हुई है वहां तेज गर्मी का असर दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 से 5.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है.