मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून काफी तेजी से बढ़ रहा है. मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है वहीं 23 जून को ये उत्तराखंड (Uttarakhand) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है. हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh) और दिल्ली (Delhi) के कुछ हिस्सों में   24th और 25 जून को प्री मॉनसून की बारिश दर्ज की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक 22 जून को छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश होगी वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, स्वराष्ट्र, कच्छ और कनार्टक के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. हिमांच प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.  

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया

अरब सागर में सोमवार को तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन हवाओं की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने समुद्र में हलचल होने के चलते मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों कें मुताबिक सोमवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतमत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.  रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.