Monkeypox in India: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती देश का पहला मंकीपॉक्स का मरीज (India's first patient of monkeypox) स्वस्थ हो गया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोल्लम निवासी 35 वर्षीय इस मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक,उन्होंने कहा कि चूंकि यह देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला था इसलिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान के निर्देशानुसार 72 घंटे के अंतराल पर दो बार परीक्षण किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरीज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ

खबर के मुताबिक, जॉर्ज ने कहा कि सारे नमूने जांच में निगेटिव पाए गए मरीज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है. उसके सूजन/गांठ पूरी तरह ठीक हो गए हैं,उसे आज छुट्टी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उसके संपर्क में आए उसके परिवार के सदस्यों की जांच के नतीजे भी निगेटिव हैं. उन्होंने कहा कि बाकी दो (monkeypox) मरीजों की हालत भी संतोषजनक है.

दिल्ली में भी मिला था मरीज

मंकीपॉक्स वायरस (Monkey Pox in India) का संक्रमण देश में बढ़ता जा रहा है. बीते 24 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. इसी के साथ देश में मंकीपॉक्स वायरस (Total Monkey Pox Cases in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई थी. इससे पहले केरल में इस वायरस के तीन मरीज मिले थे. ये तीनों मरीज UAE से लौटे थे लेकिन दिल्ली में मिले संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है.

सरकार अलर्ट मोड में 

देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox in India update) के कुछ मामले मिलने के बाद सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने वैक्सीन निर्माताओं, फार्मा कंपनियों  आदि से इसके रोकथाम के लिए टेस्टिंग किट और वैक्सीन बनाने के लिए टेंडर मंगाए हैं. इसके लिए ICMR के तहत आने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) ने एक मरीज के क्लिनिकल सैंपल से मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) को अलग कर दिया है. इसका इस्तेमाल मंकीपॉक्स वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में किया जाएगा.