देश में जिन भी लोगों ने अभी तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगवाया है उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि मोदी सरकार फ्री में फास्टैग लगवाने का मौका दे रहा है. फ्री में अपनी गाड़ी पर फास्टैग लगवाने के लिए आपके पास 1 दिसंबर तक का समय है. अगर इस दौरान आपने फास्टैग नहीं लगवाया तो आपको टोल पर दोगुना भुगतान करना होगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NHAI नहीं लेगा शुल्क

बता दें कि वैसे तो आपको अपनी गाड़ी पर फास्टैग लगवाने के लिए शुल्क का भुगतान करना होता है, लेकिन सरकार ने इसको 1 दिसंबर तक पूरी तरह से फ्री करने का ऐलान किया है. फिलहाल भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)  इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेगा.

बनाए गए हैं कई केंद्र

देश में फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है. NHAI की ओर से फास्टैग की फ्री सुविधा के लिए सभी टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र लगाए गए हैं. वाहन चालक वहां से बिना शुल्क दिए अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवा सकते हैं. इसके अलावा बैंकों की ओर से भी कई बिक्री केंद्र बनाए गए हैं, जहां से आप फास्टैग लगवा सकते हैं.  

27 हजार सेंटर पर मिलेगी सुविधा

आपको बता दें कि NHAI और बैंक दोनों ने मिलकर देशभर में लगभग 27 हजार सेंटर बनाए हैं, जहां से आप अपनी गाड़ियों पर आसानी से फास्टैग लगवा सकते हैं. अगर आप NHAI के अलावा कहीं और से इसे लगवाते हैं तो आपको शुल्क का भुगतान करना होगा.

क्या होता है फास्टैग

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है. इसको वाहन के आगे वाले शीशे पर लगाया जाता है और इसमें एक चिप लगी होती है. अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग लगा होता है तो आपको टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए रुकने की जरुरत नहीं होगी. फास्टैग के कारण आपकी गाड़ी जब टोल प्लाजा से गुजरेगी तो टोल टैक्स आपके खाते से अपने आप ही कट जाएगा. साथ ही मार्च 2020 तक आपको फास्टैग का इस्तेमाल करने पर 2.5 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा.

नहीं करना होगा घंटों इंतजार

देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस खास योजना को लागू किया है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब से यात्रियों टोल प्लाजा पर रुक कर घंटों इंतजार नहीं करना होगा. अब टोल अपने आप ही आपके खाते से कट जाएगा.

ऐप पर मिलेगी सारी जानकारी

इसके साथ ही अब से आपको अपने मोबाइल पर My FASTag ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप पर आपको अपने टोल की राशि और उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इस ऐप में आपको प्रीपेड वॉलेट की सुविधा भी मिलेगी. इसके माध्यम से आप प्रीपेड भुगतान भी कर पाएंगे.

  • FASTag 'बैंक-न्यूट्रल' है, यानी आप इसे किसी भी सेंटर य फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
  • My FASTag मोबाइल ऐप के माध्यम से आप इसे अपने आप भी एक्टिवेट कर सकते हैं.
  • अपने आप एक्टिवेट करने के लिए आपको My FASTag  ऐप में वाहन की सभी जानकारी को भरना होगा, जिसके बाद यह चालू हो जाएगा.