Modi cabinet expansion 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) का विस्‍तार हो सकता है. इसमें 20 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. इनमें ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, सुशीम मोदी और सर्बानंद सोनेवाल के नाम की भी चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक, 6 से 8 जुलाई के बीच नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. मोदी कैबिनेट में अभी 53 मंत्री शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी कैबिनेट में 20 नए चेहरे हो शामिल हो सकते हैं. विस्तार के बाद सरकार में 75-80 मंत्री हो सकते हैं. इस विस्‍तार में जिन बड़े नाम की चर्चा है, उनमें सुशील मोदी, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, सर्बानंद सोनेवाल, नामग्‍याल और अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं. मंत्रिमंडल के इस विस्‍तार में महाराष्‍ट्र, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, लद्दाख, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश का प्रतिनिधित्‍व बढ़ेगा. 

6-8 जुलाई के बीच विस्‍तार

सूत्रों के मुताबिक,  6 से 8 जुलाई के बीच मंत्रिमंडल विस्‍तार किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश  से तीन संचार मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. इनमें अपना दल से अनुप्रिया पटेल के नाम की भी चर्चा है. बिहार को दो से तीन नए मंत्री मिल सकते हैं. इसमें बीजेपी से सुशील मोदी, जेडीयू से आरसीपी सिंह और एलजेपी से पशुपति पारस हो सकते हैं. मध्य प्रदेश से दो सांसद मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और राकेश सिंह के नाम पर चर्चा है. महाराष्ट्र के एक से दो मंत्री शामिल होंगे. इनमें नारायण राणे को जगह मिल सकती है. . 

इसके अलावा, राजस्थान, जम्‍मू कश्‍मीर, ओडिशा, लद्दाख से एक- एक मंत्री शामिल हो सकते हैं. असम से एक से दो मंत्री शामिल होंगे. इनमें सोनोवाल का नाम है. वहीं, पश्चिम बंगाल से शान्तनु ठाकुर और निशीथ प्रामाणिक को जगह मिलने की उम्‍मीद है.   

नौ मंत्री छोड़ेंगे अतिरिक्‍त प्रभार 

सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट में अतिरिक्त प्रभार वाले नौ मंत्री अतिरिक्त मंत्रालय छोड़ सकते हैं. इनमें प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, हर्षवर्धन, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं और फिलहाल 53 मंत्री हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें