प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार यानी 7 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार करेंगे. मोदी कैबिनेटल का विस्तार आज शाम 6 बजे किया जाएगा. सूत्रों से जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक संभावित नए मंत्रियों में 15 से ज्यादा नाम हो सकते हैं. इसमें OBC का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व होगा. इस दौरान कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. कुछ पुराने चेहरों का हटाया भी जा सकता है. फिलहाल आप यह जानना चाहेंगे कि कैया होगा नया कैबिनेट. जानते हैं कि किन नए चेहरों को इसमें एंट्री मिल सकती है. 

OBC का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में जिन नए चेहरों की एंट्री होगी, उसमें OBC का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व होगा. कुल मिलाकर कैबिनेट में 25 से ज्यादा OBC मिनिस्टर दिख सकते हैं. इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिल सके. इसके अलावा नए कैबिनेट में इसमें SC और ST कटेगिरी से 10-10 मिनिस्टर होंगे. इसमें हर स्टेट को प्रतिनिधित्व मिलेगा.

यंगेस्ट कैबिनेट ऑफ काउंसिल

उम्र के हिसाब से यह भारत का यंगेस्ट कैबिनेट ऑफ काउंसिल होने वाला है. इसमें औसत आयु कम रहेगा. नए कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी भी सबसे ज्यादा होने वाली है. इसमें कुछ पूर्व मंत्री या बड़े चेहरे भी शामिल होंगे जिससे उनका अनुभव केन्द्र में काम आएगा. यानी कैबिनेट युवा और अनुभवी दोनों का मिश्रण होगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि यह विस्तार चुनावों को देख कर किया गया विस्तार नहीं है. 

सूत्रों का कहना है कि ऐसे तो बहुत स्पेकुलेश चल रहा है कि ये बन सकते हैं या वो बन सकते हैं, लेकिन हम उससे ज्यादा बनाएंगे. ये अब्राह्म लिंकन टाइप कैबिनेट है. उनके अनुसार मप्र, असम, महाराष्ट्र, बिहार, UP, ओडिशा, कर्नाटक, हरियाणा, दिल्ली से मोदी कैबिनेट में एंट्री होगी.

संभावित लिस्ट

ज्योतिरादित्य सिंधिया— MP

सर्वानंद सोनोवाल— असाम

सुशील मोदी— बिहार

पशुपति नाथ पारस— बिहार, LJP

आरसीपी सिंह/लल्लन सिंघ— बिहार, JDU

अनुप्रिया पटेल— यूपी, अपना दल

रीता बहुगुधा जोशी— यूपी

नारायण राणे— महाराष्ट्र

हीना बावित— महाराष्ट्र

वरुण गांधी— UP

प्रताप सिंहा— कर्नाटक

बिजेंदर सिंह— हरियाणा

प्रवेश वर्मा— दिल्ली

जफर इस्लाम

अश्विनी वैश्नव— ओडिशा

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें