Modi Cabinet Approves Revival Package for BSNL: भारत संचार निगम लिमिटेड के बहुत जल्द अच्छे दिन आने वाले हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में BSNL को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के लिए तीसरे रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दे दी है. पैकेज की रकम 89047 करोड़ रुपए है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में BSNL के लिए कैबिनेट ने 89047 करोड़ रुपए के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दे दी है. इस रकम का इस्तेमाल कंपनी 4G और 5G सेवाओं के विकास और विस्तार के लिए करेगी. 

2022 में हुआ रिवाइवल पैकेज का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी थी. कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार ने बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए 1,6,4 156 करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज की मंजूरी दी और इसके अलावा, कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के मर्जर को मंजूरी दी थी. 

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का किसानों को बड़ा तोहफा- तुअर और उड़द दाल की MSP में बंपर बढ़ोतरी, जानें अब कितना हुआ रेट

MSP में की बढ़ोतरी

बुधवार को कैबिनेट (Modi Cabinet) ने सरकार ने तुअर दाल की एमएसपी में मंजूरी दे दी. सूत्रों के मुताबिक, मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए MSP को मंजूरी दी है. कैबिनेट से खरीफ फसल की MSP बढ़ाने को मंजूरी मिली है. इसमें तुअर दाल की MSP में सीधे 400 रुपए की बड़ी बढ़ोतरी की गई है.

तुअर दाल की MSP 400 रुपए बढ़कर 7000/kg कर दी गई है. इसके अलावा उड़द दाल की MSP में 350 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. MSP भारत में किसानों को उनकी उपज के न्यूनतम मूल्य की गारंटी देती है, ज‍ो क‍िसानों के ल‍िए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा का काम करता है.

मोदी कैबिनेट ने दालों की MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. दाल के अलावा मक्के की MSP में 128 रुपए की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा ग्रेड A धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, सामान्य धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें