Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. मौसम विज्ञानियों ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 78 प्रतिशत रही. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन दिनों तक भीषण गर्मी से राहत

आईएमडी ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने के आसार नहीं हैं. विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले सप्ताह शहर में लू चलने की आशंका है और अधिकतम तापमान 18 अप्रैल तक धीरे-धीरे बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एयर की क्वालिटी खराब कैटेगरी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह करीब नौ बजे 225 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

बारिश को लेकर अलर्ट जारी 

केरल में रविवार तक तेज बारिश और तूफान जारी रहने की संभावना है. तिरूवनंतपुरम, कोल्‍लम, पठानमथिट्टा, इडुक्‍की और मलाप्‍पुरम जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्‍य के कई हिस्‍सों में फसलों और संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है. अलपुझा जिले के कुट्टानाड इलाके में भारी मात्रा में जलभराव के कारण स्थिति खराब है. मौसम विभाग ने राज्‍य में अगले चार दिन तक तेज हवाएं चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है.