कोरोनाकाल में केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक (4.0 Unlock 4.0) की अनाउंसमेंट के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) की सर्विस फिर से 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) कुमार केशव ने मंगलवार को कहा कि राज्य में मेट्रो ट्रेन से लोग फिर से सफर कर सकेंगे. यानी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में मेट्रो ट्रेनें फिर से चलनी शुरू हो जाएंगी. खबर के मुताबिक, केशव ने कहा कि हम हर रात मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई करेंगे और आमतौर पर जहां ज्यादा टच होने वाली सतह होंगी, उसकी बार-बार सफाई का काम करेंगे. पैसेंजर्स का टेम्प्रेचर जांचा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना वायरस को देखते हुए कंट्रोल एरिया के बाहर के क्षेत्रों में ज्यादा एक्टिविटी को खोलने के लिए नए गाइडलाइन जारी किये थे. अनलॉक 4.0 में, फेज वाइज गतिविधियों को फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है.

गृह मंत्रालय की सलाह से, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने मेट्रो ट्रेन को 7 सितंबर से फेज वाइज से ऑपरेटन करने की परमिशन दी है. इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी किए जाएगी. उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मेट्रो के ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मेट्रो के ऑपरेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा. पैसेंजर्स को भी जारी गाइडलाइन फॉलो करने होंगे. दिल्ली मेट्रो में सिर्फ स्मार्टकार्ड होल्डर ही सफर कर सकेंगे. टोकन नहीं दिया जाएगा. कोविड-19 महामारी को देखते हुए बीते 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो के ऑपरेशन को क्रमबद्ध तरीके से चलाई जाएगी. बीते 29 अगस्त को गाइडलाइन आने के बाद ही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने कहा था कि एक्वा लाइन पर 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन फिर से चलने लगेगी.