एक सितंबर से शुरू हो रहे लॉकडाउन (Lockdown) में छूट के चौथे चरण (Unlock 4) में सरकार दिल्ली मेट्रो ट्रेन सर्विस (Metro train service) को परमिशन दे सकती है. लेकिन अभी स्कूलों और कॉलेजों के निकट भविष्य में खुलने की संभावना नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी मिली है कि अनलॉक-4 में बार संचालकों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है. अब तक बार खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. 

एक अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन में क्रमिक छूट के चौथे चरण अनलॉक-4 की जब शुरुआत होगी तब एक सितंबर से मेट्रो रेल सेवाओं को चलाने की मंजूरी दी जा सकती है.

हालांकि राज्यों में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के बारे में राज्य सरकार वहां की महामारी की स्थिति के आधार पर निर्णय लेगी.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में ही मेट्रो सर्विस बंद कर दी गई थी. इस महामारी की वजह से देश में अब तक 31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे लेकिन इस पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है कि विश्वविद्यालय, आईआईटी और आईआईएम जैसे हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को खुलने की अनुमति दी जाए या नहीं.

एक अन्य अधिकारी का कहना था कि सिनेमाघरों को एक सितंबर से खुलने की अनुमति देने की संभावना करीब-करीब नहीं है क्योंकि फिल्मकारों या सिनेमाघर मालिकों के लिए एकदूसरे से दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन करते हुए काम करना व्यावहारिक नहीं होगा.

अधिकारी के अनुसार राज्य सरकारें उन अतिरिक्त गतिविधियों पर अंतिम फैसला ले सकती हैं जिन पर अनलॉक 4 के दौरान भी पाबंदी जारी रहे. अनलॉक 4 के दिशानिर्देश इस सप्ताह के आखिर तक जारी किये जा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फिलहाल मेट्रो ट्रेन सर्विस, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, मनोरंज पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, अन्य सभागार और ऐसे अन्य स्थान प्रतिबंधित गतिविधियों के तहत हैं. अगले महीने सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां, खेलकूद, मनोरंजन,अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य समागम पर पाबंदी बने रहने की संभावना है.

एक जून से लॉकडाउन में छूट की अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू हुई थी.