Kerala Assembly Elections 2021: मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी की ओर से केरल में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी की तरफ से जल्दी ही उनकी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. ई. श्रीधरन दो हफ्ते पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उनकी छवि एक बेदाग नौकरशाह की रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

140 सदस्यीय केरल विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 2 मई 2021 को होगी. 

केरल भाजपा प्रमुख के. सुंदरन (BJP chief K Surendran) ने मुख्यमंत्री पद के दावेवार के तौर पर बीजेपी के तरफ से ई श्रीधरन के नाम का ऐलान किया.

दिल्ली में मेट्रो ट्रेन चलाने का श्रेय ई श्रीधरन को ही जाता है. उनके नाम देश में फ्रैट कॉरिडोर शुरू करने की भी उपलब्धि है. दिल्ली के अलावा उन्होंने कोच्चि मेट्रो और लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का काम किया है.

 

88 वर्षीय ई श्रीधरन 1995 से लेकर 2012 तक दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं. वे माता वैष्णो देवी तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य भी हैं.

उन्हें 2001 में पद्म श्री और साल 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन ने इन्हें एशिया हीरो का टाइटल भी दिया था.

केरल में हुआ जन्म

केरल के पलक्कड़ में श्रीधरन का जन्म 12 जून, 1932 को हुआ था. उन्होंने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद वह भारतीय रेल सेवा में आ गए.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें