Delhi rain alert: दिल्ली में बुधवार (22 सितंबर) को मौसम 'बेहद खराब' हो सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने दिल्ली में पानी भरने और ट्रैफिक बाधित होने की आशंका के साथ 'बेहद खराब मौसम' (Extremely Bad Weather) की चेतावनी जारी की है. आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार का दिन गर्म रहा. हालांकि, एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और गुरुवार, शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं शुक्रवार के लिए इसने ग्रीन अलर्ट जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद खराब मौसम को लेकर अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी के लिए आधिकारिक आंकड़े देने वाली सफदरजंग वेधशाला (Observatory) ने शाम 5.30 बजे तक 3.6 मिमी बारिश दर्ज की. लोधी रोड, रिज क्षेत्र, नोएडा और पीतमपुरा में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच क्रमश: 1 मिमी, 17.6 मिमी, 2 मिमी और 7 मिमी बारिश दर्ज की गई. मुंडका अंडरपास पर जल जमाव के कारण रोहतक रोड पर भीषण जाम लग गया. यात्रियों को मध्य दिल्ली और लुटियंस दिल्ली में भी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं humidity का स्तर 89 प्रतिशत से 55 प्रतिशत के बीच रहा.

कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव में, उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और गंगीय पश्चिम बंगाल पर लो प्रेशर का क्षेत्र बन गया है. अगले 24 घंटों में मौसमी सिस्टम के उत्तर ओडिशा और दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश और कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिन के दौरान पूर्वी राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 22 सितंबर तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद 26 सितंबर से दोबारा ओडिशा में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें