Mera Covid Kendra App: कोरोनाकाल में कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट कराना मुश्किल भरा काम है. ऐसे में लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने आज मोबाइल ऐप 'मेरा कोविड केंद्र' (Mera Covid Kendra) को लॉन्च किया. स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से ऐप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकेगा कि उसके घर के आस-पास पांच किलोमीटर में फ्री में कोरोना टेस्ट करने वाले सेंटर कहां हैं. यही नहीं, जिले भर में कहां-कहां पर कोविड टेस्टिंग सेंटर हैं, इसके बारे में भी जानकारी मिल सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप में क्या है खास Mera Covid Kendra App features

'मेरा कोविड केंद्र' ऐप (Mera Covid Kendra App) आस-पास पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड टेस्ट सेंटर के बारे में अपडेट देगा. यहीं नहीं, मेरा कोविड केंद्र कहां पर है, इसका मैप भी ऐप पर मिलेगा. ऐप पर संबंधित कोविड सेंटर के लैब टेक्नीशियन और सेंटर इन्चार्ज के नंबर, खुलने, बंद होने का समय भी उपलब्ध है. 

यूपी सीएम ने बताया शानदार पहल UP CM Yogi Adityanath)

योगी ने कहा कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप कोरोना टेस्ट सेंटर तक पहुंच आसान बनाने के लिए राज्य सरकार की शानदार पहल है. इससे प्रदेश वासियों को कोविड-19 टेस्ट कराने में सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में फ्री टेस्ट की सुविधा है और इसके अलावा सरकार ने निजी लैबोरेटरीज की तरफ से किए जाने वाले टेस्ट के लिए भी दर तय कर दी हैं.

30 लाख लोगों को घर बैठे मिली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (30 lakh people received corona test report sitting at home)

आयुष कोविड कवच ऐप और घर बैठे टेस्ट रिपोर्ट जानने की सुविधा देने के बाद अब प्रदेश सरकार ने 'मेरा कोविड केंद्र' ऐप तैयार कराया है. 'मेरा कोविड केंद्र' एप को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयार किया है.

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि करीब दो महीने पहले कोरोना की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन जानने के लिए ऐप लॉन्च किया गया था. अब तक 30 लाख लोग अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट घर बैठे ही ऑनलाइन हासिल कर चुके हैं. अब उन्हें एक कदम आगे बढ़कर कोविड टेस्टिंग सेंटर के बारे में भी ऑनलाइन जानकारी मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

उन्होंने बताया कि जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, वे लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय की वेबसाइट पर विजिट कर लिस्ट देख सकते हैं. सभी कोरोना टेस्ट सेंटर की जियो टैगिंग की गई है. स्वास्थ्य विभाग के फील्ड वर्कर और जिला प्रशासन इसमें नए कोरोना जांच केंद्रों को समय-समय पर ऑनलाइन जोड़ सकेंगे. फिलहाल 1260 फ्री कोविड टेस्ट सेंटर का ब्योरा इस ऐप में उपलब्ध है.