Covid 19 से लोगों की जान बचा रहे Corona Warriors को सरकार ने बेहतरीन तोहफा दिया है. हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री ने उन Corona warriors को MBBS में Quota देने का ऐलान किया है, जो इस महामारी में अपनी जान गंवा बैठे हैं. DG हेल्‍थ के सर्कुलर के मुताबिक NEET क्‍वालिफाई कर चुके COVID

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Warriors के 5 बच्‍चों को MBBS में दाखिला दिया जाएगा. इन बच्‍चों को देश के नामचीन मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई का मौका मिलेगा.

इस Circular की कॉपी Zee Business के पास है. DG हेल्‍थ के मुताबिक NEET क्‍वालिफाई कर चुके ऐसे बच्‍चे तय फॉर्मेट में अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए Director Medical Education के जरिए अप्‍लाई करना होगा. इसमें कैंडिडेट को अपनी पसंद का कॉलेज भी बताना होगा. DG हेल्‍थ ने उन कॉलेजों का नाम भी जारी किया है.

इन कॉलेज में Admission

Lady Hardinge Medical College, New Delhi (for Girls only),

MGMS, Wardha, Maharashtra

NSCB Medical College, Jabalpur, MP

JLN Medical College, Ajmer, Rajasthan

Govt. Medical College, Haldwani, Uttarakhand

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Ministry) डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने बीते दिनों MBBS और BDS में कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को कोटा (Wards of COVID Warriors) देने का ऐलान किया था.

Corona Warriors

डॉ. हर्षवर्धन के कहा कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों ने आगे आकर जरूरतमंदों मदद की. इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाई. कई कोरोना वॉरियर्स ने अपना बलिदान तक दे दिया. इसलिए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने MBBS और BDS में कैंडिडेट के चयन और नामांकन के लिए केंद्रीय पूल में एक नई श्रेणी को मंजूरी दी है. यह नई श्रेणी Wards of COVID Warriors के नाम से होगी. 

Reserve central pool for seats

मेडिकल प्रवेश के लिए रिजर्व सीटें केंद्रीय पूल से होंगी. सेंट्रल पूल में कोरोना काल में अपना बलिदान देने वाले कोरोना वॉरियर्स के बच्चों (COVID warriors Children reservation) के लिए मेडिकल की 5 सीट रिजर्व की गई हैं.

सितंबर में हुआ था NEET

बता दें कि मेडिकल में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पास करनी होती है. इस साल 13 सितंबर को NEET हुआ था. इस Exam में 15.9 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. NEET को पास करने वाले कैंडिडेट्स MBBS या BDS कोर्स में प्रवेश लेने के पात्र होते हैं.

Zee Business Live TV