Mask Mandatory: इस राज्य में मास्क ना लगाने पर देने होंगे 500 रुपए, बढ़ते मामलों के बीच लिया बड़ा फैसला
Mask Mandatory: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में मास्क को अनिवार्य कर दिया है और मास्क ना लगाने पर जुर्माना लगाने की भी बात कही गई है.
Mask Mandatory: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से फिर से सख्ती की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से त्योहारों की तैयारी और गर्मी के चलते लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया था. कोरोना के मामले उस लेवल पर नहीं आते थे कि लोगों के बीच डर का माहौल रहे लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मास्क को अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है और जानकारी दी गई है कि अगर दिल्ली में कोई बिना मास्क के दिखा तो उस पर कार्रवाई होगी.
मास्क नहीं पहनने पर देना होगा जुर्माना
दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई मास्क पहनता हुआ नहीं दिखाई देगा तो उस पर जुर्माना लग सकता है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
इन लोगों पर नहीं लागू होगा नियम
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से जो नियम जारी किए गए हैं, वो सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क को लेकर हैं. लेकिन अगर कोई सार्वजनिक जगह पर प्राइवेट कार में सफर कर रहा है तो उस पर ये नियम लागू नहीं होगा.
दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 8 हजार के पार चली गई है. कल यानी कि बुधवार को दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. दिल्ली में बीते बुधवार को कोरोना के 2495 नए केस आए और 7 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी.
इतना ही नहीं बुधवार के दिन 1466 मरीज ठीक भी हुए. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 8506 हुई. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 15.41% हुई. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 16, 187 सैम्पल टेस्ट हुए हैं.