Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज इस साल की आखिरी 'मन की बात' में कहा कि आज देश अमृत महोत्सव बना रहा है. उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में लोगों से अपील की कि नए साल को बेहतर बनाने का संकल्प लें. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना के नए वेरिएंट पर भी प्रकाश डाला और कहा कि देश में कोरोना का नया वेरिएंट आ चुका है और हमारे वैज्ञानिक इसकी रिसर्च कर रहे हैं. 

छात्रों के साथ चर्चा करने की सोच रहा हूं- पीएम मोदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मन की बात में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस साल एग्जाम से पहले में स्टूडेंट्स के साथ चर्चा करने की प्लानिंग कर रहा हूं. इस कार्यक्रम के लिए दो दिन बाद यानी कि 28 दिसंबर से mygov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है. ये रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी तक चलेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का किया जिक्र

इसके अलावा पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि वरुण सिंह उस हेलिकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि उस हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया. 

 

लोगों ने मिलकर सबसे बड़ी महामारी को हराया

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये जनशक्ति की ही ताकत है कि सबकी कोशिशों से हम 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सके हैं. उन्होंने आगे कहा कि हर रोज मिल रहे डाटा के आधार पर काम किया जा रहा है. लेकिन हमें सजग और अनुशासित रहना है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये जनशक्ति की ही ताकत है कि सबकी कोशिशों से हम 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सके हैं. उन्होंने आगे कहा कि हर रोज मिल रहे डाटा के आधार पर काम किया जा रहा है. लेकिन हमें सजग और अनुशासित रहना है.