Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानी 28 नवंबर को अपने कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. आज Mann ki Baat का 83वां एपिसोड लाइव हुआ. इस दौरान पीएम ने देश को संबोधित करते हुए अमृत महोत्सव, वृंदावन धाम की भव्यता और पर्यावरण के मुद्दे पर चर्चा की.

PM ने वीरों को किया याद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा कि, 'दो दिन बाद दिसंबर का महीना भी शुरू हो रहा है और दिसंबर आते ही Psychologically हमें ऐसा ही लगता है कि चलिए भई साल पूरा हो गया. ये साल का आखिरी महीना है और नए साल के लिए ताने-बाने बुनना शुरू कर देते हैं. इसी महीने Navy Day और Armed Forces Flag Day भी देश मनाता है. हम सबको मालूम है 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध का स्वर्णिम जयंती वर्ष भी देश मना रहा है. मैं इन सभी अवसरों पर देश के सुरक्षाबलों का स्मरण करता हूं, हमारे वीरों का स्मरण करता हूं. और विशेष रूप से ऐसे वीरों को जन्म देने वाली वीर माताओं का स्मरण करता हूं.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव, सीखने के साथ ही हमें देश के लिए कुछ करने की भी प्रेरणा देता है. अब तो देशभर में आम लोग हों या सरकारें, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक, अमृत महोत्सव की गूंज है और लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा ही एक रोचक प्रोग्राम पिछले दिनों दिल्ली में हुआ. 'आजादी की कहानी बच्चों की जुबानी’ कार्यक्रम में बच्चों ने स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी गाथाओं को पूरे मनोभाव से प्रस्तुत किया. खास बात ये भी रही कि इसमें भारत के साथ ही नेपाल, मॉरीशस, तंजानिया, न्यूजीलैंड और फिजी के स्टूडेंट भी शामिल हुए.

रानी लक्ष्मीबाई का दिलचस्प इतिहास - पीएम मोदी

इसके साथ ही मोदी ने झांसी के इतिहास और रानी लक्ष्मीबाई को लेकर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि एक दिलचस्प इतिहास है कि ऑस्ट्रेलिया से बुंदेलखंड के झाँसी से भी एक रिश्ता है. ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ जब रानी लक्ष्मी बाई लड़ रही थीं तब उनके वकील जॉन लैंग ऑस्ट्रेलिया के ही रहने वाले थे. उन्होंने ही लक्ष्मी बाई के लिए मुकदमा लड़ा था.

झाँसी ने देश को दिए रानी लक्ष्मी बाई- मेजर ध्यानचंद जैसे लोग- PM Modi

दरअसल, पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ‘वृन्दावन’ की स्थापना को लेकर चर्चा कर रहे थे. पीएम मोदी ने एक गैलरी की चर्चा की, जो वृंदावन की तर्ज पर बनाई गई है. तभी पीएम मोदी ने लक्ष्मी बाई और जॉन लैंग का किस्सा भी सुनाया. पीएम मोदी ने कहा कि झाँसी ने तो रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, और मेजर ध्यानचंद जैसे लोग देश को दिए हैं.

छोटे-छोटे शहर में बढ़ी StartUp की पहुंच

StartUps की दुनिया में आज भारत विश्व में एक प्रकार से नेतृत्व कर रहा है. साल दर साल StartUps को रिकॉर्ड निवेश मिल रहा है. ये क्षेत्र बहुत तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. देश के हर छोटे-छोटे शहर में भी StartUp की पहुंच बढ़ी है.