Mall Closed Again: यह राहत महज 2 दिनों के लिए मिल सकी. 130 दिन के लंबे इंतजार के बाद 15 अगस्त को मुंबई और आसपास के इलाकों में मॉल खुले थे लेकिन उन्हें आज (17 अगस्त, 2021) फिर बंद करना पड़ा. दरअसल महाराष्ट्र सरकार का एक सर्कुलर आया जिसमें कहा गया है कि मॉल और उसके आउटलेट के सभी कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेना जरूरी है. सरकार की इस शर्त को पूरा नहीं कर सकने की स्थिति में मंगलवार दोपहर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

से लगभग सभी मॉल्स बंद हो गए.

2 दिन बाद ही बंद हो गए मॉल

130 दिन के लंबे इंतजार के बाद खुले मुंबई और आसपास के इलाकों के मॉल सिर्फ 2 दिन बाद ही एक बार फिर बंद हो गए. इसकी वजह रही महाराष्ट्र सरकार का एक सर्कुलर जिसमें यह निर्देश दिया गया मॉल से जुड़े कर्मचारी और मॉल में स्थित आउटलेट के कर्मचारी के लिए कोरोना वैक्सीन का सेकेंड वैक्सीनेशन होना जरूरी है. सरकार की इस शर्त पूरा नहीं कर सकने की स्थिति में लगभग सभी मॉल्स के मैनेजमेंट ने एक बार फिर इसे बंद करने का फैसला किया.

  

सेकेंड डोज को लेकर आया था सर्कुलर 

Shopping Centres Association of India के चेयरमैन और इनफिनिटी मॉल के सीईओ मुकेश कुमार के मुताबिक 4 महीने से कारोबार बंद रहने के बाद कुछ उम्मीद जगी थी लेकिन सरकार द्वारा ऐसी शर्तें लगाई गई जिसपर व्यवहारिक तौर पर खरा उतरना मुमकिन नहीं है, सभी मॉल 2 दिन खुलने के बाद एक बार फिर बंद हो गए हैं. आपको बता दें कि कल (सोमवार) कर्मचारियों के लिए सेकेंड डोज जरूरी होने का सर्कुलर आया था. वहीं रिटेल संगठन ने कहा है कि वो इस मामले को लेकर राज्य के चीफ सेक्रेटरी से मुलाकात करेंगे.

सोमवार को मुंबई में कोरोना के 190 नए मामले आए और 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 271 लोगों ने संक्रमण को मात दी. अभी मुंबई में कोविड 19 के करीब 2,749 एक्टिव केस हैं. इससे अब तक 15,992 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 7,18,354 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें