Maharashtra Unlock Level 3:  मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने 'ब्रेक द चैन' के तहत अनलॉक की गाइडलाइन्स जारी की हैं. सरकार ने इस नई गाइलाइन में लेवल 3 कैटेगरी को शुरू करते हुए कई पाबिंदियों पर छूट दी है. इस नए आदेश को सोमवार 7 जून से में लागू किया जाएगा. सरकार ने जिलों और शहरों में प्रतिबंध हटाने के लिए बनाई गई नई गाइडलाइंस में 5 लेवल योजना को भी पेश किया है, जहां पॉजिटिव रेट में गिरावट आई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें मुंबई में 3 लेवल पर कई ढ़ील दी जाएगी. इसमें दुकानें, रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, प्ले ग्राउंड से लेकर तमाम चीज़ों को खोलने की मंजूरी दी जा रही है. सरकार की तरफ से दिए गए आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन हटाने के लिए कई चीज़ों पर पाबंदी होगी और कई में ढ़ील भी दी जाएगी, जिसके 5 लेवल होंगे. साथ ही कहा गया है कि इसे कई पेरेमीटर्स पर लागू किया जाएगा.  पहला-केस पॉजिटिविटी रेट और दूसरा-ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर ढ़ील दी जाएगी.

5 लेवल पर होगा अनलॉक

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, लेवल 1 में आने वाले जिलों और शहरों में न्यूनतम प्रतिबंध होंगे, जबकि 'लेवल 5' के तहत आने वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध जारी रहेंगे. लेवल 1 में सभी दुकानें, मॉल और PVR खोलने की मंजूरी दी गई है. इसी के साथ लेवल 2 के क्षेत्रों में मॉल और और थिएटर 50 पर्सेंट की क्षमता से चलाए जा सकेंगे.

कहां-क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

मुंबई लेवल 2 में आता है, जहां शॉपिंग मॉल-थियेटर सभी खुल सकेंगे. वहीं लेवल 3 में, आवश्यक वस्तुओं (essential commodities) से निपटने वाली दुकानें शाम 4 बजे तक खुल सकती हैं और  गैर-जरूरी सामान बेचने वालों को हफ्ते में 5 दिन केवल 4 बजे तक ही खोलने की मंजूरी दी गई है. बायो बबल के साथ 5 बजे तक शूटिंग करने की इजाजत है, इसके बाद कोई मूवमेंट नहीं होगी. लेकिन लेवल 3 में मॉल औप थिएटरों को बंद करने का फैसला लिया गया है.  

इन राज्यों से हटेगा प्रतिबंध

लेवल 1 में औरंगाबाद, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, गोंदिया, जलगांव, जालना, लातूर, नागपुर, नांदेड़, नासिक, परभणी, ठाणे, वाशिम, वर्धा और यवतमाल ये सभी जिलें शामिल हैं. वहीं लेवल 2 में अहमदनगर, अमरावती, हिंगोली, मुंबई और धुले शामिल हैं. आखिरी में बचा लेवल 3, जिसमें अकोला, बीड, पालघर, रत्नागिरी, कोल्हापुर, उस्मानाबाद, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग और सोलापुर जिले हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें