Maharashtra Weather Update: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जगहों के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने पालघर और रायगढ़ के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मुंबई, थाने, नासिक और रत्नागिरी के लिए Orange Alert जारी किया गया है. पालघर, रायगढ़ और पुणे के लिए बारिश का रेड अलर्ट है और यवतमाल और गढ़चिरौली में भी भारी बारिश की चेतावनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ जाने से लोगों को काफी समस्या हो रही थी. ड्रोन से लिया गया वीडियो ITO का है जहां यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से हुए जलभराव की समस्या अब ठीक हो गई है. यातायात सामान्य रूप से जारी है.

उत्तराखंड में Red Alert

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और 17 -18 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.  देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश की चेतावनी है. उत्तराखंड: श्रीनगर बांध से 3000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद से पौड़ी गढ़वाल में अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है.

हिमाचल प्रदेश: मंडी शहर में बारिश हुई है.

कई राज्यों में हल्की बारिश के अलर्ट

राजस्थान में हल्की से बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है , जबकि गुजरात में भी तेज बारिश की आशंका है.