महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने अपने यहां लोगों को राहत देते हुए कई फैसले किए हैं. इन फैसलों में ट्रांसपोर्टर को टैक्स में छूट और स्टाम्प ड्यूटी में कटौती शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को हुई महाराष्ट्र मंत्रिमंडल (Maharashtra cabinet) की बैठक में राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेक्टर को राहत देने का फैसला किया. सरकार 1 अप्रैल से महाराष्ट्र में सभी ट्रांसपोर्टर और कॉमर्शियल वाहनों (commercial vehicles) के मालिकों द्वारा दिए जाने वाले सालाना रोड टैक्स (Road Tax) को छह महीने के लिए माफ करने का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक वाणिज्यिक और माल वाहनों (goods vehicles) के लिए टैक्स में राहत दी गई है. सरकार के इस फैसले से राज्य में रजिस्टर्ड 11.41 लाख से अधिक वाहनों को राहत मिलने की उम्मीद है. इनमें टूरिस्ट टैक्सी, पैसेंजर व्हीकल, स्कूल और लग्जरी बसें, ट्रक, डंपर जैसे वाहन शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि सरकार के इस कदम से खजाने पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ पड़ेगा. 

महाराष्ट्र से पहले गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा सरकार रोड टैक्स में छूट का ऐलान कर चुकी है.

राज्य लोक सेवा की परीक्षाएं स्थगित

एक अन्य फैसले में महाराष्ट्र सरकार ने सभी राज्य लोक सेवा परीक्षाएं स्‍थगित कर दी हैं. राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सूचित किया गया कि सभी राज्य लोक सेवा परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई हैं. परीक्षा के नए कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

घर खरीदारों को राहत

राज्य मंत्रिमंडल ने स्टाम्प ड्यूटी को 31 दिसम्बर तक 3 फीसदी कर दिया है. नए फैसले के बाद दिसंबर तक स्टाम्प ड्यूटी वह 2 फीसदी रहेगी. अगले साल जनवरी से मार्च तक यह 3 फीसदी रहेगी. मौजूदा समय में स्टाम्प ड्यूटी 5 फीसदी है.  

महाराष्ट्र में कोरोना

कोरोना संक्रमण के चलते देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था बैठी हुई है. कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पूरे देश में सबसे टॉप पर है. महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 14,888 नए मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7.18 को पार कर गई है. हालांकि इनमें से 5.22 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कल 295 लोगों की मौत हो गई.