Maharashtra Delta Plus Update latest news: मुंबई (Mumbai) से BMC द्वारा करवाए जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) के चौंकाने वाले रिज़ल्ट सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया क यह जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) हाल ही में 4 अगस्त को कस्तूरबा गांधी हस्पताल में खुली नई लैब में की गई थी.  BMC द्वारा भेजे गए 188 कोविड सैंपल में से 128 सैंपल डेल्टा पॉज़िटिव, 24 Kappa और एक Alpha वेरियंट पाया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेल्टा वेरियंट भारत में पहले विदर्भ में पाया या था जहां अब 27 डेल्टा प्लस वेरियंट पॉज़िटिव लोग है. वहीं अल्फा (Alpha) वेरिएंट पहले UK में पाया गया था जो अब 50 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है. डेल्टा वेरियंट को WHO ने variant of concern classify किया था. तीसरी लहर और अनलॉक को मद्देनज़र रखते हुए BMC की लोगों को सावधानी बरतने की अपील. BMC ने लोगों से ज्यादा सर्तक रहने की गुजारिश की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

डेल्टा प्लस के 27 नए मामले आए सामने

सोमावर को कोरोना के डेल्टा प्लस के 27 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में टेंशन का माहौल है. महाराष्ट्र में 15 सितंबर से अक्टूबर तक तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है. ऐसे में अगर लोग अधिक सावधानी नहीं बरतेंगे तो तीसरी लहर का नुकसान राज्य में काफी अधिक हो सकती है. तीसरी लहर में महाराष्ट्र में 60 लाख लोग प्रभावित हो सकते है. BMC ने लोगों से अपील की कि कोरोना के लक्षण दिखने पर जल्द ही टेस्ट करवाए. 

डेल्टा वेरिएंट की बढ़ोतरी ने बढ़ाई राज्य की चिंता

महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की बढ़ोतरी ने राज्य की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल पर लगातार जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) से टेस्ट कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 27 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों में अलग अलग जिलों से संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. कोरोना के नए वेरिएंट के अधिक से अधिक मामलों की जानकारी हासिल करने के लिए लोगों की कोविड सैंपल की जांच जरूरी है.