Maharashtra Real Estate Stamp Duty: महाराष्ट्र (Maharashtra) में घर खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है. महाराष्ट्र में रीयल एस्टेट सेक्टर में उछाल देखते हुए National Real Estate Development Council ने फ़ैसला लिया है कि उनके मेंबर Developers 31 दिसंबर तक ज़ीरो स्टांप ड्यूटी ऑफ़र करेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने 26 अगस्त को स्टांप ड्यूटी 3 और 2 प्रतिशत घटाने का फ़ैसला लिया था ताकि लॉकडाउन की मार झेलते डेवलपर का कारोबार पटरी पर लौटे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

3 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी का भार (load of 3 percent stamp duty)

NAREDCO के 1000 मेंबर राज्य की 3 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी का भार 31 दिसंबर तक घर ख़रीदार पर नहीं डालेंगे. यह ऑफ़र इसलिए ताकि दिवाली के टाइम पर जो घर ख़रीदार की सेल का momentum बना हुआ है वो दिवाली के बाद भी न टूटे.

घरों की सेल में 300 प्रतिशत इज़ाफ़ा (300% increase in house sales)

ज़ीरो स्टांप ड्यूटी की वजह से अगस्त और अक्तूबर के बीच घरों की सेल में 300 प्रतिशत इज़ाफ़ा हुआ है. ज़ीरो स्टांप ड्यूटी से घर ख़रीदार को तो फ़ायदा मिल ही रहा है, डेवलपर्स को भी फ़ायदा मिल रहा है. घरों की बिक्री में इज़ाफ़ा का मतलब है कि foreign investors को भी इससे अच्छे संकेत मिलेंगे. रीयल एस्टेट के जानकारों का कहना है कि सरकार अगर ऐसे ही इस सेक्टर की मदद करे तो तस्वीर ही बदल जाएगी.

इन बड़े शहरों में चल रहे हैं कई प्रोजेक्ट्स (Many projects are going on in these big cities)

अगर आप महाराष्ट्र (Maharashtra) में कहीं घर, फ्लैट, प्लॉट या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है. क्योंकि अब से ज्यादा सस्ती प्रॉपर्टी आपको शायद फिर कभी न मिले. नारेडको में शामिल डेवलपर्स के मुंबई, पुणे, नासिक समेत महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में प्रोजक्ट्स चल रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

महाराष्ट्र सरकार ने लिया था ये फैसला (Maharashtra government took this decision)

अगस्त के आखिर में महाराष्ट्र सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था. महाराष्ट्र सरकार ने  स्टाम्प शुल्क में तीन प्रतिशत की कटौती की थी. यह कटौती 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. अगले साल एक जनवरी से 31 मार्च के बीच यह छूट दो प्रतिशत रहेगी.