Eknath Shinde Cabinet: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने रविवार को कैबिनेट के 20 सदस्यों को पोर्टफोलियो का बंटवारा किया. सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) को वन विभाग, कल्चरल अफेयर्स और फिशरीज की जिम्मेदारी मिली. पदभार संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश की जनता और सभी सरकारी कर्मचारियों से एक अपील की. उन्होंने कहा कि अब Hello की जगह "वंदे मातरम" का प्रयोग करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुधीर मुनगंटीवार ने सरकारी अधिकारियों साफ-साफ कहा कि वे अप जब फोन उठाएंगे तो हेलो की जगह पर वंदे मातरम बोलेंगे. यह फैसला सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर लिया गया है. प्रदेश में हाल ही में शिवसेना गठबंधन की सरकार गिरने के बाद बीजेपी के सहयोग से एकनाथ शिंदे ने नई सरकार बनाई है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम के अलावा गृह और वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.  

 

18 अगस्त को जारी होगा सरकारी आदेश

मुनगंटीवार ने कहा कि इस संबंध में 18 अगस्त तक सरकारी आदेश भी जारी कर दिया जाएगा. फोन पर वंदे मातरम कहने का निर्देश फिलहाल 26 जनवरी तक लागू किया गया है. इधर शिंदे सरकार ने डिपार्टमेंट का बंटवारा कर दिया गया है. मुनगंटीवार बीजेपी विधायक हैं. जब देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का मंत्री बनाया गया था. वे 2014 से 2019 के बीच महाराष्ट्र के वनमंत्री रहे थे. वे मनोहर जोशी की सरकार में भी साल 1995 से 1999 के बीच मंत्री बनाए गए थे.

किसे क्या जिम्मेदारी मिली है?

महाराष्ट्र में शहरी विकास, पर्यावरण, अल्पसंख्यक, परिवहन, आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिली है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त मंत्रालय मिली है. चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग तो सुधीर मुनगंटीवार को वन विभाग की जिम्मेदारी मिली है. राधाकृष्ण विखे पाटिल को राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास की जिम्मेदारी मिली है. डॉक्टर विजय कुमार गावित को आदिवासी विकासम मंत्रालय मिला है.