MAH CET LLB Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MAH CET) किसी भी समय एलएलबी कोर्स में प्रवेश का रिजल्ट जारी कर सकता है. यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट वेबसाइट mahacet.org पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक cetcell.mahacet.org पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

तीन साल के LLB प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एन्ट्रेंस एग्जाम 2 नवंबर और 3 नवंबर को आयोजित किया गया था. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 सितंबर, 2020 को पूरी हुई थी.

एग्जाम में पास कैंडिडेट्स के लिए सीटों का आवंटन मैरिट और चुने गए कॉलेज के आधार पर किया जाएगा. कॉलेज अलॉट होने के बाद कैंडिडेट्स को अपने तमाम दस्तावेज एडमिशन रिपोर्टिंग सेंटर पर जाकर सत्यापित कराने होंगे. 

महाराष्ट्र के लगभग 140 लॉ कॉलेजों में MAH LLB CET 2020 के स्कोर के तहत तीन साल के लॉ डिग्री कोर्से में एडमिशन दिए जाते हैं. लॉ में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) में शामिल होना होता है.

ऐसे करें चेक रिजल्ट

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर लॉगइन करना होगा. यहां होमपेज पर Three Years MAH LLB CET 2020 Result लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.

इस पेज पर कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन करें. लॉगइन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर जारी हो जाएगा. अब इस रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले सकते हैं.