Maharashtra HSC Result 2021 Date: देश के लगभग सभी राज्यों के बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. लेकिन महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) 12वीं के छात्र अभी भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education, MSBSHSE) छात्रों को जल्द ही गुड न्यूज दे सकती है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के सभी रिजल्ट एक साथ आने की संभावना जताई जा रही है. एक-दो दिन में  महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) छात्रों के सामने रिजल्ट जारी कर सकती है. हालांकि, महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) की ओर से इस विषय को लेकर कोई ऑफिश्यली स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. लेकिन सभी राज्यों को 31 जुलाई तक का समय बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से दिया गया था, इस लिहाज से माना जा रहा है कि महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) एक-दो दिन के भीतर रिजल्ट जारी कर देगी. 

31 जुलाई तक सभी राज्य को घोषित करने थे रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी स्टेट बोर्ड्स को कहा था कि वह अपने-अपने राज्य की 10 और 12 बोर्ड रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर देंगे. लेकिन अभी भी कुछ राज्य ऐसी है जहां बच्चे रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर कभी भी रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में छात्र लगातार वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट से संबंधित जानकारी को हासिल कर रहे हैं. 

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) की आधिकारिक वेबसाइट  mahasscboard.in और result.mh-ssc.ac.in पर छात्र अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. इस रिजल्ट को देखने के लिए उन्हें कुछ बातों ख्याल रखना जरूरी है. सबसे पहले बोर्ड के ऑफिश्यली साइट पर जाकर रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद बोर्ड एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में भरा गया नाम, पता भरना होगा. इसके बाद रिजल्ट पेज पर खुल जाएगा, भविष्य में आने वाली जरूरतों के लिए इसकी एक कॉपी का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें