Maharashtra Board Result: महाराष्ट्र में 10वीं के रिजल्ट शुक्रवार (16 जुलाई, 2021) को घोषित किए जाएंगे. कोरोना की वजह से 10वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे 10th के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे. इंटरनल असेसमेंट के आधार पर ये परिणाम जारी किए जाएंगे. वहीं वर्षा गायकवाड ने सभी छात्रों को इसके लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं. 

आपको बता दें कि 10वीं के तकरीबन 15 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी किया जाएगा. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.