Maharashtra Board Exam 2021: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस महामारी जबरदस्त कहर ढा रही है. इसका असर यहां के स्कूल में होने वाली 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं पर सीधे हुआ है. सरकार ने इन कक्षाओं की परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Maharashtra HSC, SSC Exams 2021) तय समय के मुताबिक ही होंगी. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने ये स्थिति साफ कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 अप्रैल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं (Board examinations will start from April 23)

पहले ऐसी खबर आई थीं कि महाराष्ट सरकार राज्य में कोरोना के नए मामलों की लगातार बढ़ रही संख्या और बाद में लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को आगे के लिए टाल सकती है. लेकिन ये परीक्षाएं तय समय के मुताबिक यानी 23 अप्रैल से शुरू होंगी और मई तक चलेंगी. खबर के मुताबिक, ये बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन यानी एग्जाम हॉल में आयोजित होंगी. हालांकि छात्रों, टीचर्स और बाकी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के नियम का पालन करना होगा. 

9वीं और 11वीं के छात्रों को किया गया प्रोमोट (Promotion to students of 9th and 11th)

कोरोना काल में स्थिति को देखते हुए 9वीं और 11वीं के छात्रों को परीक्षा नहीं देनी होगी और उन्हें अगली कक्षा के लिए बिना परीक्षा दिए प्रोमोट कर दिया गया. खबर के मुताबिक, इस फैसले की घोषणा महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने की थी. 

महाराष्ट्र की स्थिति (State of Maharashtra)

आंकडों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 780 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 376 लोग शामिल हैं. देश में वायरस से अभी तक कुल 1,67,642 लोगों की वायरस से मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 57,028 लोग शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.