Maharashtra Board exam 2021: महाराष्ट्र में लोग महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. यहां कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education MSBSHSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. लेकिन इस साल 10वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग तेज हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

    

परीक्षा कैंसिल करने की मांग (Demand to cancel 10th exam)

कोरोना का साया परीक्षाओं पर भारी पड़ता दिख रहा है. CBSE ने पिछले दिनों 10वीं की परीक्षा कैंसिल और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की. इसके बाद कई लोग महाराष्ट्र बोर्ड से भी 10th Board या SSC की परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं. कई बोर्ड CBSE की तरह एग्जाम रद्द करने की घोषणा कर रहे हैं. आज Council for Indian School Certificate Examination ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम ( ICSE Exams) रद्द करने की घोषणा की. 

कई बोर्ड ने रद्द की परीक्षा (Many boards canceled exam)

तेलंगाना बोर्ड ने भी इस साल Class 10 Board Exam रद्द करने की घोषणा की. वहीं आंध्र प्रदेश, यूपी और मेघालय बोर्ड ने अभी एग्जाम को स्थगित करने का फैसला किया है. उधर महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड की परीक्षा कैंसिल करने की मांग हो तेज हो गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के दिन-ब-दिन बढ़ते मामलों की वजह से इस बारे में जल्द फैसला लेना चाहिए. 

10वीं के 18 लाख विद्यार्थी (18 lakh students of 10th)

यहां इस साल करीब 18 लाख विद्यार्थी 10वीं (SSC) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं जबकि 16 लाख विद्यार्थी 12वीं (HSC) की परीक्षा में बैठने वाले हैं. शिक्षा विभाग के कई एक्सपर्ट मानते हैं कि दोनों परीक्षाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना के चलते हालात इस बार बहुत अलग हैं. 

रोज 60 हजार से ज्यादा नए मामले (More than 60000 new cases daily)

अभी राज्य में कोरोना के रोज 60 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि हालात कितने गंभीर हैं. सोशल मीडिया पर भी विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं (HSC) की परीक्षा को जुलाई तक स्थगित करने की मांग हो रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप