Maharashtra Board Exam 2021: कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को टालने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा जून महीने में होगी वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा मई के अंत तक कराई जाएगी. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री के मुताबिक जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की नई डेट का ऐलान किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान (New dates will be announced soon)

Maharashtra की Education Minister, Varsha Gaikwad के मुताबिक CBSE, ICSE, IB और Cambridge boards सभी को पत्र लिख कर बोर्ड की परीक्षाओं को टालने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि बोर्ड एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन (lockdown in Maharashtra)

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब लगभग ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र राज्य मे लॉक डाउन लगेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पिछले दो दिनों मे जहाँ सर्वदलीय बैठक लेने के साथ टास्क फोर्स के साथ भी बातचीत की तो वही आज अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक ली. इस बैठक मे वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शहरी विकास मंत्री के अलावा मुख्य सचिव और आला अधिकारी भी मौजूद थे.

पैकेज का हो सकता है ऐलान (Package can be announced)

सूत्रों की माने तो 14अप्रैल को होने वाली कैबिनेट बैठक मे करीब 14दिन का पूर्ण लॉक डाउन लगाने की घोषणा की जा सकती है. लॉक डाउन लगाने को लेकर सभी एक मत है. इस लॉक डाउन मे व्यापारी तबके को होने वाले नुकसान को देखते हुए सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा भी कर सकती है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.