महाराष्ट्र में बिगड़े हालात के बीच स्टेट बोर्ड की 10वीं के पेपर कैंसिल कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकार ने 12वीं के पेपर रद्द नहीं किए हैं. 12वीं के पेपर कराए जाएंगे. महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 10वीं के पेपर पर ये फैसला लिया गया है. इस बीच Politicians ने डिमांड की है कि Covid केस बढ़ने के मद्देनजर 12वीं के पेपर भी कैंसिल कर दिए जाएं. Twitter पर इसको लेकर कई Tweet किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र Twitter पर #JusticeforClass12students कैंपेन चला रहे हैं. वे Maharashtra HSC Exams 2021 पर फेयर डिसीजन की डिमांड कर रहे हैं. उनका कहना है कि 10वीं के पेपर को लेकर जो फैसला हुआ है, उसके बाद 12वीं के पेपर को लेकर भी कुछ फैसला होना चाहिए. गायकवाड के मुताबिक क्‍लास 11 के लिए एडमिशन लिए जाएंगे.

Board Exam को लेकर फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में लॉकडाउन को लेकर हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक में सभी मंत्रियों ने Lockdown को लेकर राय दी. ज्यादातर मंत्री संपूर्ण लाकडाउन लगाने के पक्ष में थे. बैठक के बाद बाहर आए कैबिनेट मंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि संपूर्ण Lockdown लग सकता है और इसकी गाइडलाइन तैयार कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ऐलान कर सकते हैं.

जीतेंद्र आव्हाड ने कहा कि Lockdown का निर्णय हुआ है. राज्य में सख्त लॉकडाउन लगेगा. आज गाइड लाइन तैयार होगी. बस-ट्रेन बंद नहीं होंगी. किसी को आने जाने की तक़लीफ नहीं होगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें