Madhya Pradesh News: कोरोना महामारी (Corona pandemic) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार बच्चे और युवा भी बड़ी संख्या में महामारी की चपेट में आ रहे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पहली से आठवीं क्लास तक के सभी सरकारी स्कूलों (government schools) में 15 अप्रैल यानी आज से  से दो महीने का गर्मी की छुट्टियों (summer vacation) का ऐलान कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के मंत्री ने दी ये जानकारी state minister gave this information

State Minister of State for School Education (Independent Charge) and General Administration  इन्दर सिंह परमार ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहली से आठवीं तक के शासकीय और अनुदान प्राप्त (aided schools) सभी स्कूलों के लिए 15 अप्रैल से 13 जून 2021 तक गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया गया है.

हॉस्टल भी बंद किए गए (Hostels were also closed)

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) ने राज्य में प्राइवेट स्कूल 30 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन क्लास (online classes) चला सकेंगे. वहीं राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी सरकारी और गैर सरकारी हॉस्टल (government and non-government hostels) को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान कर दिया गया है.

बोर्ड परीक्षाएं संबंधित बोर्ड के निर्देशानुसार ही होंगी आयोजित

सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयकों और स्कूलों के प्रिंसिपलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. स्कूलों में काम करने वाले सभी शासकीय शिक्षक बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षण या अन्य शासकीय कार्य के लिए ड्यूटी लगाए जाने पर मौजूद रहेंगे. जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड परीक्षाएं संबंधित बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि के निर्देश के अनुसार ही आयोजित होंगी.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.