Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के दौरान वैवाहिक समारोह (Marriage Function Approval) आयोजित करने वालों को किसी तरह की परेशानी से न गुजरना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने ऑनलाइन अनुमति देने की व्यवस्था की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल जिले के निवासियों के राजस्व सीमा में विवाह, सगाई, समारोह करने के लिए ऑनलाइन इजाजत देने की सुविधा प्रदान की गई है. कोई व्यक्ति जिसके परिवार में विवाह समारोह है वह NIC के संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन इजाजत के लिए आवेदन कर सकता है.

मोबाइल पर SMS आएगा

बताया गया है कि आवेदन करने के बाद संबंधित व्यक्ति को उसके मोबाइल पर SMS से उसकी इजाजत प्राप्त हो जाएगी, यह अनुमति ही उसको संबंधित विवाह समारोह की बुकिंग आदि के लिए पात्र रहेगी.

Online approval for function

बताया गया है कि जिस परिवार में समारोह है उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें आवदेक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, एसडीएम क्षेत्र, पुलिस थाना, वर-वधु का नाम, विवाह स्थल, विवाह कार्यक्रम दिनांक, समय एवं आगंतुकों की संख्या आदि की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी. उसके बाद एसएमएस के माध्यम से पुष्टि और सूचना प्राप्त हेागी.

School Closes due to Coronavirus

इस बीच एक और जरूरी फैसले में सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते पहली से 8वीं तक के स्कूल (School Closes due to Coronavirus) नए साल में ही खुल पाएंगे. राज्य सरकार ने इन स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. 

31 दिसंबर तक School बंद

राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने अब 31 दिसंबर तक पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पूर्व में आठवीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था, अब विद्यालय 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. बच्चों की डिजिटल मोड में ही पढ़ाई जारी रखने के लिए लर्निग कक्षाएं जारी रखी जाएंगी.