IMD orange alert: देश के कई हिस्सों में भले ही मॉनसून ने देर से दस्तक दी हो, लेकिन ये बारिश कई जगह आफत ला रही है. IMD यानी मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका कहना है कि लगभग आधे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. राज्य में अब तक औसत से 3 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के 24 जिलों के लिए अलर्ट

यह चेतावनी शनिवार सुबह तक के लिए है जिसके मुताबिक राज्य के 24 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है. भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जी.डी.मिश्रा के मुताबिक रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एमपी में सामान्य से ज्यादा बारिश

वहीं जिन दूसरे जिलों के लिए ये चेतावनी जारी की गई है उनमें कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच और मंदसौर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के सभी 10 डिवीजन के अधिकांश इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 

सिर्फ 10 जिलों में सामान्य से कम वर्षा

जी.डी.मिश्रा के मुताबिक 1 जून से 30 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 3 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. राज्य के 52 में से सिर्फ 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इन जिलों में इंदौर, पश्चिमी मध्य प्रदेश का धार, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ और बुंदेलखंड का निवाड़ी शामिल है. मॉनसून की सक्रियता में कमी की वजह से 11 जुलाई तक राज्य में सामान्य से 11 फीसदी कम बारिश हुई थी. आपको बता दें कि मॉनसून ने अपने समय से लगभग 7 दिन पहले 10 जून को यहां दस्तक दी. वहीं

20 जून तक सामान्य से 94 फीसदी ज्यादा बारिश हुई, लेकिन बाद में मॉनसून कमजोर हो गया.