मध्य प्रदेश में कोरोना के सम्हले हालातों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों के लिए बड़ा एलान किया. सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश में सरकारी और प्रायवेट दोनों स्कूलों में 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं भी खोली जा सकेंगी. लिहाजा अब प्रदेश में 6वीं से लेकर 12वीं कक्षा शुरू कर दी गई हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन मुख्यमंत्री चौहान ने ये भी साफ किया कि कोरोना के समय संयम और सतर्कता बरतना भी जरूरी है लिहाजा 6वीं से 8वीं तक की खोली जा रही कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही शुरू की जा सकेंगी. ये फैसला शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में ली गई बैठक के दौरान लिया गया. इस बैठक में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह  और विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान जानकारी ये भी दी गई कि स्कूल में क्लास लेने के दौरान पालकों की अनुमति भी जरूरी होगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

क्लास की क्षमता 50%  

फिलहाल राज्य में  9वीं से 12वीं की क्लास सिर्फ 50% क्षमता के साथ लग रही हैं. इनमें 9वीं और 10वीं की क्लास हफ्ते में एक दिन और 11वीं और 12वीं की क्लासेस हफ्ते में दो दिन ही ली जा रही हैं. जहां बैठने की जगह नहीं वहां हफ्ते में एक दिन क्लास लेने की अनुमति दी गई है.

स्कूल स्टाफ शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड जरूरी

स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल्स का पूरा ख्याल और इंतेजाम करने होंगे. इसी तरह स्कूल स्टाफ और टीचर्स को 100% वैक्सीनेटेड होना जरूरी किया गया है. बता दें कि प्रदेश का शिक्षा विभाग जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ मिलकर 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों के बीच कोरोना संक्रमण प्रमाण पर नजर रखेंगे और आनेवाले समय में स्कूलों के दिन को बढ़ाने घटाने का फैसला लेंगे.

स्कूल संचालकों ने की थी सीएम से मुलाकात

बता दें कि स्कूल संचालकों ने दो दिन पहले ही सरकार से स्कूलों को शुरू करने की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी.