Women Empowerment: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में महिलाओं को सशक्त (women empowerment) बनाने का अभियान जारी है. इसके लिए 'सशक्त महिलाएं-आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' (Self-reliant Madhya Pradesh) अभियान चलाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूहों (Self-Help Groups) के सदस्यों को 150 करोड़ रुपये का बैंक ऋण देंगे. 

अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Rural Livelihood Mission) तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों की महिला सदस्यों को स्वं-सहायता समूहों (SHGs) से जोड़कर सामाजिक और आर्थिक मजबूत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 10,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, आप भी कर सकते हैं अच्छी कमाई  

गांवों में बैंकिंग सर्विस (Banking Service)

आमतौर पर देखने में आता है कि गांवों में लोग बैंकिंग सेवाओं (Banking Service) में दस्तावेज या अन्य औपचारिकताओं की कठिनाई के चलते पात्र होने के बावजूद योजनाओं का फायदा लेने से वंचित रह जाते हैं. 

राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया को और सरल करने के मकसद से बैंकों के साथ भी व्यापक स्तर पर तालमेल  स्थापित किया गया है. अब स्वं-सहायता समूहों को आसानी से ऋण मुहैया कराया जा रहा है.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 20 सितम्बर को 150 करोड़ रुपये बैंक ऋण के रूप में समूहों को वितरित किए जा चुके हैं. समूह के बैंक ऋण प्रकरण सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रस्तुत करने के साथ-साथ सघन निगरानी और पारदर्शी प्रक्रिया बनाई गई है.