Madhya Pradesh, Panna, diamond, News updates: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्‍ना (Panna) जिले में हीरों की एक बड़े ऑक्शन की तैयारी की जा रही है. इस ऑक्शन में हीरों पर करोड़ों की बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है. पन्‍ना (Panna) में कुछ दिन पहले ही एक मजदूर (laborer) और उसके साथियों को एक खदान में 14.09 कैरेट का एक हीरा (diamond) मिला था. यहां से पहले भी कई बार खेतों में काम करते समय या खुदाई में हीरे मिलने की खबरें आती रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पन्ना जिले में 21 सितंबर को 1.06 करोड़ रुपये मूल्य के 139 अपरिष्कृत हीरों (रफ डायमंड) की नीलामी की जाएगी. पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन हीरों का वजन कुल मिलाकर 156.46 कैरट है. इनमें एक 14.09 कैरट का हीरा भी शामिल है. यह हीरा फरवरी में एक श्रमिक को मिला था. पिछली नीलामी में यह हीरा बिक नहीं पाया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

किसानों को दिए जाएंगे नीलामी के पैसे

अधिकारियों ने कहा कि यह हीरा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. इसकी नीलामी से 70 लाख रुपये मिल सकते हैं. पटेल ने बताया कि इस नीलामी में गुजरात, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों के व्यापारी शामिल होंगे. हीरों के इस ऑक्शन से मिलने वाले पैसों को किसान को दे दिया जाएगा. हालांकि, इस राशि में टैक्स की कटौती कर बाकी की राशि किसान को सौंपी जाएगी. 

हीरे मिलने से बदली किसानों की किस्मत

पीटीआई के मुताबिक इसी साल फरवरी में इटवा खास गांव के रहने वाले भगवान दास कुशवाह और उसके साथ काम करने वाले श्रमिकों को हीरे मिले थे. खदान में खुदाई से 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट के दो कीमती हीरे मिलमे से इन दोनों मजदूरों की किस्मत बदल गई थी. विशेषज्ञों का मानना है कि खुदाई के दौरान मिलने वाले हीरों की कीमत लाखों में है. लिहाजा नीलामी के दौरान भी कई किसानों और मजदूरों को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है.