आजकल आईडी प्रूफ (ID Proof) और रेसिडेंशियल प्रूफ के तौर पर आधार का बहुत ज्यादा महत्व है. ऐसें आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) का हमेशा अपडेट रहना जरूरी है. इसमें एक बेहद जरूरी चीज है अब आधार अपडेट कराने के लिए आधार सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. बता दें जो लोग स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हैं वो अब आधार संबंधित काम ऑनलाइन mAadhaar ऐप पर कर सकते हैं.

इन सर्विसेज का उठा सकते हैं फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स mAadhaar ऐप पर जाकर ऑनलाइन फोन से आधार डाउनलोड, आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं, एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं, ऑफलाइन ईकेवाईसी करवा सकते हैं, क्यूआर कोड स्कैन करवा सकते हैं, आधार वेरीफिकेशन करवा सकते हैं, ईमेल वेरिफाई समेत 35 से अधिक सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

ऐसे करें इन सर्विसेज का एक्सेस

इन सभी सर्विस का एक्सेस करने के लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करना है और उसके फीचर्स का भरपूर फायदा उठाना है.

mAadhaar ऐप के बारे में जानें

इस ऐप में कई भाषा दी गई है, जिससे किसी को भी भाषा के चलते सर्विसेज का फायदा उठाने में परेशानी ना हो. इसमें  अंग्रेजी, हिन्दी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू आदि भाषा उपलब्ध हैं. यूजर्स mAadhaar ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल होने के बाद यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से भाषा को चयन कर सकता है. वहीं, कुछ जगहों पर इनपुट फील्ड में सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही डाटा दर्ज किया जाता है. अगर आपको अपने लिए आधार की सर्विस का फायदा उठाना है तो उसके लिए आधार प्रोफाइल को ऐप में रजिस्टर्ड करना जरूरी है.

UID या EID की कर सकते हैं रिक्वेस्ट 

mAadhaar ऐप में मेन सर्विस का डैशबोर्ड दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स आधार डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आधार कार्ड को प्रिंट कराया जा सकता है. एड्रेस अपडेट कर सकते हैं, ऑफलाइन EKYC कर सकते हैं, शो या स्कैन QR कोड कर सकते हैं, आधार वेरीफिकेशन कर सकते हैं और ईमेल को वेरिफाई कर सकते हैं और एड्रेस वेरिफाई (Address Verification) के लिए UID या EID की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

इस ऐप में यूजर्स को Aadhaar Card Holder का पर्सनल सेक्शन मिलेगा, जिसमें आधार सर्विस का फायदा उठा सकेंगे. वहीं नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद यूजर को अपने आधार या बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन को लॉक या अनलॉक करने का मौका भी मिलेगा. आधार लॉकिंग में आधार होल्डर अपने UID नंबर लॉक कर सकते हैं. यहां से नजदीकी आधार सेंटर खोज सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें