Commercial LPG cylinder New prices: नए साल पर इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने लोगों को बड़ी राहत देने वाली खबर दी है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Rates) को कम कर दिया गया है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) की कीमतों में 102.50 रुपए की कटौती की है. नई कीमतें 1 जनवरी 2022 से प्रभावी की जा चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम को कम किए गए हैं. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Cylinder Rates) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में यह 899.5 रुपये, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस क्रमश: 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये में लोगों को दिया जा रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जानिए कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 

वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम की बात करें तो देश के अलग-अलग राज्य में इसकी कीमतों के कम होने से नए रेट में फर्क आया है. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर अब 1,998.5 रुपये हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया है.

एलपीजी के दाम को चेक करने का यह है आसान तरीका

अगर आप चाहें तो मिनटों में अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट को चेक सकते हैं. रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.