LPG Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुख बरकार है. इसका असर जल्द ही घरेलू खनन क्षेत्रों से उत्पादित गैस पर भी दिखाई देगा. सरकार 1 अक्टूबर को घरेलू गैस की नई कीमतें जारी करने वाली है. खास बात ये है कि LPG की कीमतों में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ सकते हैं LPG के दाम

PTI के मुताबिक भारत में तेल-गैस खनन क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का कहना है कि इस बार प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगभग 60 फीसदी की बढ़त लगभग तय है. इंटरनेशनल मार्केट में गैस की कीमतें बढ़ने के कारण इसका असर तेल कंपनियों के रेवेन्यू पर भी दिखाई पड़ रहा है. सरकार ने एलपीजी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को भी कुछ दिनों पहले खत्म कर दिया है. जिसके बाद एलपीजी पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का वहन भी तेल कंपनियों को ही करना पड़ता था.  

सब्सिडी बंद होने से ONGC को मुनाफा

ONGC के सीएमडी सुभाष कुमार ने कंपनी के वार्षिक वित्तीय नतीजों (Annual financial results) की जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी-मार्च, 2021 में तेल कंपनी ने 58.05 डॉलर प्रति बैरल की दर से कच्चे तेल की बिक्री की है. कुछ दिनों पहले ग्राहकों को मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद कंपनी को 6,734 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इसके अलावा सुभाष कुमार ने बताया कि कंपनी इस साल 29,500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.