LPG Cylinder: अगर आप एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ (Address Proof) नहीं है तो भी आप सिलेंडर ले सकते हैं. अभी कुछ दिनों पहले तक यह नियम था कि जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ हो, उन्हें ही रसोई गैस (LPG) सिलेंडर ले सकते थे, लेकिन देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने आम लोगों को राहत देते हुए रसोई गैस पर पते की बाध्यता को खत्म कर दिया है. अब आप बिना किसी ऐड्रेस प्रूफ के एलपीजी सिलिंडर ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया था कि सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत अगले दो वर्षों में एक करोड़ से ज्यादा फ्री में एलपीजी कनेक्शन (Free LPG Connection) देगी. सरकार का लक्ष्य सभी गरीब परिवारों को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है. सरकार अब बिना रेजिडेंस प्रूफ के एलपीजी कनेक्शन दे रही है. इसके अलावा, लोगों को अपने पड़ोस के तीन डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर प्राप्त करने का ऑप्शन भी मिलेगा. 

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लॉन्च किया था. योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराती है. चार वर्षों में गरीब महिलाओं के घरों में रिकॉर्ड 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए. 

इस स्कीम के तहत बीपीएल परिवारों को एक एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए मिलते हैं. 1600 रुपए प्रति कनेक्शन की कीमत में सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी हाउस आदि शामिल हैं. इसका खर्च सरकार उठाती है. लेकिन, एलपीजी ग्राहकों को चूल्हा खुद खरीदना पड़ता है.

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा LPG गैस सिलेंडर के दाम 809 रुपये हैं. लेकिन आपके पास 809 रुपये वाला रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 9 रुपये में पाने का मौका है. Paytm हर बार की तरह इस महीने भी ऑफर लाया है. यह ऑफर 30 अप्रैल तक Valid है. लेकिन यह Cashback का ऑफर तभी मिलेगा जब सही तरीके से LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट करेंगे.

809 रुपये वाला सिलेंडर सिर्फ 9 रुपये में!

LPG की बुकिंग और पेमेंट पर पेटीएम (Paytm) ने अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर की पेशकश की है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 809 रुपए वाला गैस सिलेंडर केवल 9 रुपए में मिल सकता है. Paytm ने कैशबैक (Cashback) ऑफर की पेशकश की है. इस कैशबैक ऑफर के तहत अगर कोई ग्राहक गैस सिलेंडर बुक करेगा तो उसे 800 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है.

Paytm पर कैसे मिलेगा कैशबैक

अगर आप भी Paytm के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास 30 अप्रैल 2021 तक मौका है. ये ऑफर सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं के लिए जो पहली बार LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट Paytm से करेंगे. जब आप LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट करेंगे तो ऑफर के तहत आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसकी कैशबैक वैल्यू 800 रुपये की होगी. ये ऑफर अपने आप ही पहले LPG सिलेंडर की बुकिंग पर अप्लाई हो जाएगा. ये ऑफर मिनिमम 500 रुपये के पेमेंट पर ही अप्लाई होगा. कैशबैक के लिए आपको स्क्रैच कार्ड को खोलना होगा, जो बिल पेमेंट के बाद आपको मिलेगा. कैशबैक की रकम 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक हो सकती है. इस स्क्रैच कार्ड को आपको 7 दिन के अंदर खोलना होगा, इसके बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें