QR Code on LPG Cylinder: हो सकता है कि आप भी कभी न कभी गैस चोरी के शिकार हुए हों, आपने घर के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदा, लेकिन आपको लगा हो कि सिलेंडर में से एक-दो किलो गैस निकाला गया है, लेकिन आप इसकी शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि गैस सिलेंडर को ट्रेस करना मुश्किल होता है और गैस चोरी करने वालों पर कोई एक्शन भी नहीं हो पाता है. लेकिन अब एक नया फीचर आ गया है, जो आपकी यही दिक्कत दूर करेगा. अब आपका घरेलू गैस सिलेंडर एक खास QR कोड (Quick Response Code) के साथ आएगा. गैस चोरी पर लगाम लगाने के साथ गैस लीकिंग, सेफ्टी के मसलों को भी हल करने में यह फीचर काम आएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को 'LPG Week 2022' के दौरान इस नए फीचर को लॉन्च किया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, "फ्यूल को ट्रेस करने का तरीका! जबरदस्त इनोवेशन है- यह QR Code पहले से इस्तेमाल में आ रहे गैस सिलेंडरों पर चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडरों में इनकी वेल्ड किया जाएगा. जब ये एक्टिवेट किए जाएंगे तो ये गैस चोरी, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग के साथ सिलेंडरों के इन्वेंट्री मैनेजमेंट जैसी कई समस्याओं को हल करेगा."

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि अगले तीन महीनों में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर अब क्यूआर कोड की फिटिंग की जाएगी.

कैसे काम करेगा QR कोड

गैस सिलेंडरों पर यह QR कोड लगे होने से इनकी ट्रैकिंग आसान हो जाएगी. यह पता लगाना आसान नहीं होता था कि आपको जो सिलेंडर मिला है, वो किस डीलर ने कहां से निकाला है, किस डिलीवरीमैन ने डिलीवर किया है, वगैरह-वगैरह. गैस चोरी होती है, तो चूंकि इसकी ट्रेसिंग आसान होगी कि सिलेंडर कहां-कहां गया था, ऐसे में ये रिस्क भी कम हो जाएगा.

इसके अलावा, QR कोड इसकी डीटेलिंग भी रखेगा कि सिलेंडर की रीफ्यूलिंग कितनी बार हुई है, कहां हुई है, सेफ्टी टेस्ट कैसा रहा है, वगैरह-वगैरह. इससे कस्टमर सर्विस भी आसान होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें